भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर को शाहजहांपुर में लड़कियों ने BJP सांसद को बनाया बंधक ||SHAHAJHANPUR News

2021-11-27 1

भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर को शाहजहांपुर में लड़कियों ने BJP सांसद को बनाया बंधक

खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की प्राइज मनी नही दी गई. कुश्ती की महिला खिलाड़ी का कहना है कि उनको बताया गया था प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार है, चाहे सिंगल गेम हो या टीम गेम. मगर,यहां पर केवल क्रिकेट टीम को ग्यारह हजार और कब्बडी टीम गेम को 2100 रुपए की धनराशि दी गई. सिंगल गेम एथलेटिक रनिंग, लंबी कूद, ऊची कूद, कुश्ती आदि सिंगल खेल के खिलाड़ियों को कोई नगद पुरुस्कार न देकर केवल मेडल और प्रमाण पत्र दिए जा रहे थे.

Videos similaires